समय से अमीर, नया अमीर !
- Ramkrishna Sameriya
- Feb 19, 2021
- 1 min read
अमीरी की परिभाषा यह भी हो सकती है.
"ए" की लिविंग कास्ट 50 हजार है. इसे कमाने के लिए वह रोज 12 घंटे काम करता है. उसकी आय हुई प्रति घंटा 50000 रुपए \ (12 घंटे x30 दिन) = 138.88 रुपए.
"ए" के पास समय नहीं बचता अपने लिए, परिवार के लिए. पेंटिंग करने के लिए, गिटार सीखने के लिए. घूमने जाने के लिए. जीवन जीने के लिए.
"बी" की लिविंग कास्ट 25 हजार है. इसे कमाने के लिए वह रोज 4 घंटे काम करता है. उसकी आय हुई प्रति घंटा 25000 रुपए \(4 घंटे x30 दिन)=208.33 रुपए.
"बी" के पास 4 घंटे काम करने के बाद समय ही समय है. अपने लिए, परिवार के लिए. पेंटिंग करने के लिए, गिटार सीखने के लिए. घूमने जाने के लिए. जीवन जीने के लिए.
"बी" समय से अमीर है. नया अमीर है.
अमीरी की परिभाषा यह भी हो सकती है.
Related Posts
See AllAsk these three hard but vital questions daily to yourself? Answers will give you clarity in life.
अधिकांश लोगों को लगता है कि उनका CIBIL स्कोर औसत से ज्यादा है तो चिंता की कोई बात नहीं है। यदि आप लोन लेंगे तो उसे चुकाने के लिए ज्यादा...
Comments